Blogger Status क्या हैं कैसे है और blog Status क्यों है ये ऑप्शन ब्लॉगर पर कहा है blogger status किसे कहते हैं blog Statusकैसे देखते हैं आज के इस पोस्ट में इसी ब्लॉगर स्टेटस से जुड़ी जानकारियां मै इस लेख में देने वाला हूं अगर आपको ये पोस्ट अच्छी और काम कि लगे तो इसे जरूर पढ़ें।
Blogger में एक ऐशा Option मिलता है जिसका नाम एक Status है उस Blogger Status सेटिंग में आपको अपने ब्लॉग का Status देखने को मिलता है उस status में ब्लॉग में हो रहे निरन्तर बदलाव ट्रैफिक के बारे में जानकारी मिलती है आप वाहा से अपने ब्लॉग के स्टेटस के बारे में जान सकते है कि हमारे ब्लॉग का status में क्या बदलाव हो रहा है यहां पर आप देख सकते हैं ब्लॉग पर आपको status के के रूप में बहुत ही आसान तरीके से जान सकते है आपके blogger के स्टेटस में रेफरेंस और टॉप लोकेशन के से ट्रैफिक आने कि जानकारी मिलती है आप देखने के लिए अपने blogger के सेटिंग 2 नम्बर पे क्लिक करें।
ब्लॉग स्टेटस देखने के लिए आपको blogger के होम पेज पर जाए होम पेज पर जाने के बाद अपको दाए तरफ उपर एक कर्नल का ऑप्शन मिलता है उसपे क्लिक करने पर ब्लॉगर सेटिंग सभी गतिविधियों का ऑप्शन मिलता है उसमें से दूसरे स्थान पर एक status का ऑप्शन मिलता उसपे क्लिक करते ही आपको कुछ ऐसा पेज देखने को मिलता है जैसे, Views , Top reference, Top reference url, Audience, Search keywords, Top location ये सभी ऑप्शन आपको मिलता मै इन सभी blogger Status सेटिंग को आपको एक एक करके विस्तार से जानकारी दूंगा आपको ये जानकारी हेलफुल लगे तो अपने दोस्तो के बीच भेजिए।
![]() |
ब्लॉगर में status क्या हैं। |
1. Blogger Views
ब्लॉगर पर आपको सबसे पहले Blogger Views का ऑप्शन मिलता है। ब्लॉगर Views के बीच ये बताता है कि कितने टाइम में आपको कितने। लोग मिले है जो आपके ब्लॉग पर आए है जैसा कि इसमें अभी का दिखता है कि आपको अभी कितना व्यूज मिला और 24 घंटे में कितने मिले और 7 दिन में कितने मिले , 30 दिन में कितने मिले, 3 महीने में कितने मिले, 6 माह में कितने मिले, और 1 साल में कितने मिले और आखिर में आपको all times का व्यूज कितना मिला ये सभी व्यूज देखने को मिल जाते है आप यहां से ये सभी स्टेप को बारी बारी चेक कर सकते हैं।
2. Top Referrers Search Engine
Top Referrers में आपको ये जानकारी मिलता है कि आप के Blog साइट पर जो लोग आ रहे हैं वो किस Search Engine से आ रहे हैं जैसे Google, Bing , Baidu , Yendex , Ask जैसे serach engine मौजूद है आपके Viwes कि Serach इंजन क्या है जिस सर्च इंजन के मदद से आए रहेंगे उन सभी सर्च इंजन को दिखाया जाता है कि आप समझ सके की आप को कीस किस सर्च इंजन को भेजना चाहिए या नहीं ये आप तय कर सकते है इसीलिए ये रिपोर्ट ब्लॉगर साइट पर मिलता है।
3. Top Referring URLs
Top Referring URLs के ऑप्शन मिलता इसीलिए मिलता है कि Top Referring Url कि मदद से ये बताता है कि आप लिंक के माध्यम से यहां तक पहुंचे हैं अगर आप किसी Apps के माध्यम से पहुचेंगे तो वो बताएगा अगर आप किसी दूसरे स्थान से आएंगे तो आपको यूआरएल कि माध्यम से बताएगा की आप किस सर्च पर से रिफेरिंग होकर यह तक पहुंचे है इसकी जानकारी यहां उपलब्ध होती है।
4. Audience क्या हैं?
ब्लॉगर Audience में आपको ये बताता है कि आपको जो भी व्यूज मिले है वो किस device से उपलब्ध हुए है जैसा विंडोज , Mobile Safari, Chrome , Firefox ये सभी चीज़ों का अकड़ा बताता है कि आप किस Android स्मार्टफ़ोन कि मदद से इस साइट को विजिट किए है उनकी लिस्ट यहां शो किया गया है इनकी संख्या और परसेंटेज के हिसाब से ही यह बताता है और ऑडिएंस की चेकअप के लिए यह ऑप्शन मिलता है।
5. Keywords Search
Keywords सर्च आप अपने ब्लॉग ब्लॉग में सबसे अच्छी रैंकिंग वाली कीवर्ड आपको दिखाता है मान लीजिए आपने कोई ऐसी पोस्ट लिखी जो सबसे ज्यादा रैंक कर गई तो यह इसका डेटा दिखाता है ये बताता है कि इस कीवर्ड को सर्च करने के बाद आपके साइट पर या आपके लेख पर आए है इस कीवर्ड को आप यहां से ले सकते है और चेक कर सकते है ये कीवर्ड रैंक किया है या नहीं इसकी जानकारी आपको मिल जाएगा लेकिन यह आपको ये नहीं दिखाता है कि आपकी सिते कितना रैंक हुई है बल्कि ये दिखाता है कि आपकी पोस्ट की किस keyword रैंकिंग के कारण फास्ट विजिटर्स आए है।
6. Top Location
Top Location यानी जो लोकेशन से ज्यादा विजिटर्स आए रहेंगे उन लोकेशन कि लिस्ट यहां पर दिखाया जाता है आप उन्हें देख सकते हैं जैसा india से ज्यादा विजिटर्स आपके साइट पर आए होंगे तो यह है लगभग यह 20 देश से आए हुए विजिटर्स को यह दिखाता और ये भी दिखाता है कि किस देश से कितना लोग आए है उनकी लिस्ट यहां दिखाई जाती है आप देख सकते है आपके साइट को किस देश से ज्यादा और किस देश से कम विजिटर्स आए है
7. Google Analytics
Google Analytics के मदद से आप साइट कि विजिटर्स को सारे परिणाम देख सकते हैं और ये जान सकते हैं कि हमारी साइट पर कितने विजिटर्स इस टाइम देख रहे और कौन सी कैटेगरी और कौन सी पोस्ट को पढ़ रहे हैं इन सभी चीज़ों को आप बहुत ही आसान तरीके से देख सकते हैं इन्हें देखने के लिए आपको Google Analytics पर जाए और साइट लाइव चेक कीजिए अपनी साइट को इस तरह से भी देख सकते हैं कि हमारा कौन सी पोस्ट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है और इस समय लोगो को क्या चाहिए उनके हिसाब से भी आर्टिकल लिख सकते हैं और अपनी साइट को रैंकिग करवा सकते हैं बिल्कुल नया और आसान तरीके से।
0 टिप्पणियां
Please do not send spam comments to our website